KisaanApp
Sugarcane farmer
अगर आपकी फैक्ट्री उपरोक्त लिस्ट में नहीं है तो अपने सोसाइटी सचिव अथवा जिला गन्ना अधिकारी से सम्पर्क करे ।

किसान डॉट नेट के बारे में

www.kisaan.net वेबसाइट उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए है । सभी गन्ना किसान इस वेबसाइट पर अपनी गन्ना सप्लाई से सम्भन्धित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।


आप अपने गांव का कोड और अपना कोड डालकर अपनी सारी जानकारी इंटरनेट पर देख सकते है और प्रिंट भी निकाल सकते है । यह कोड आपकी गन्ना पासबुक ,गन्ना रसीद और पुराने गन्ना कैलेंडर इत्यादि पर उपलब्ध है ।


ये आंकड़े चीनी मिलों से लिए गए है यदि आपकी चीनी मिल उपरोक्त लिस्ट मे नहीं है तो कृपया अपने सोसाइटी सचिव या जिला गन्ना अधिकारी से संपर्क करे और उनसे अनुरोध करें कि आपकी वाली शुगर मिल का डॉटा किसान डॉट नेट पर उपलब्ध कराया जये।


किसान डॉट नेट एमिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम्स लिमिटेड, नई दिल्ली का एक प्रयत्न है जिससे हमारे देश के गन्ना किसानो को मुफ्त सूचना घर बैठे प्राप्त हो जाये । एमिटी सॉफ्टवेयर गन्ना किसानो और चीनी मिलों के लिए पिछले 25 वर्षो से काम कर रही है और कंप्यूटराइज्ड गन्ना पर्ची की जन्म दाता है । हमे उम्मीद है कि हमारा प्रयास सफल होगा और प्रदेश के गन्ना किसान घर बैठे अपनी सारी जानकारी मुफ्त प्राप्त कर सकेंगे ।